टी20 2024: वेस्टइंडीज में आतंकी हमले की धमकी के बाद आईसीसी सतर्क
टी20 विश्व कप का आगाज होने में कुछ ही दिन शेष बचे है। इस बीच, क्रिकेट प्रेमियों को परेशान करने वाली खबर आ रही है। आपको बता दें कि ऐसी खबर आई है कि टी20 टूर्नामेंट पर आतंकी हमले का साया छा गया है। कैरेबियाई मीडिया ने त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री कीथ रोव्ले के हवाले से कहा कि इस खतरे से निपटने के लिए मेजबान सुरक्षा उपायों को लेकर अतिरिक्त प्रयास करेगा। अब इस मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद भी अलर्ट मोड पर आ गया है और उसने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए मजबूत सुरक्षा योजना बनाई गई है।
आपको बता दें कि अगले महीने से शुरू होने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें भारत भी शामिल है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है, लेकिन कैरेबिया में अधिकांश मुकाबले खेले जाने हैं। वेस्टइंडीज में ग्रुप चरण के कुछ मैचों के अलावा सुपर आठ चरण के सभी मैच, सेमीफाइनल और फाइनल का आयोजन होना है। आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद आईसीसी भी हरकत में आया और उसने तैयारियों को लेकर आश्वासन दिया है। आईसीसी के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और सिक्योरिटी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
हमारे पास सुरक्षा स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त प्लान है। हम मेजबान देश और अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। किसी भी तरह के जोखिम से निपटने के लिये सुरक्षा के चाक चौबंद उपाय किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री रोव्ले ने कहा कि वेस्टइंडीज में भी छह आयोजन स्थलों की पूरे टूर्नामेंट के दौरान कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि सुरक्षा में कोई सेंध नहीं मार सके। उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्य की बात है कि 21वीं सदी में भी दुनिया में आतंकवाद का खतरा अलग अलग रूपों में बना हुआ है।
किसी भी जोखिम से निपटने के लिए स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर हम मुस्तैद हैं। हम स्थानीय और क्षेत्रीय स्तरों पर कई खतरों के प्रति सतर्क रहे हैं और अकेले या साथ में हमारी खुफिया और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरे टूर्नामेंट के दौरान देशों और स्थानों पर आबादी की सुरक्षा के लिए काम कर रही हैं। वेस्टइंडीज में विश्व कप मैच बारबाडोस, गुयाना, एंटीगा और बारबुडा, सेंट विंसेंट, सैंट लुसिया, ग्रेनाडिंस, त्रिनिनादो और टोबागो में खेले जाएंगे। अमेरिका में मैच फ्लोरिडा,न्यूयॉर्क और टैक्सास में होंगे।
टिप्पणियाँ