लोकसभा चुनाव 2024: चौथे चरण में भी मतदाताओं के बीच नहीं दिखा उत्साह
लोकसभा चुनाव के अंतर्गत 13 मई को 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। तीनों चरणों के साथ-साथ चौथे चरण में भी स्पष्ट दिखाई दिया है कि गर्मी और वर्तमान राजनीतिक हालातों की वजह से मतदाताओं के मन में उत्साह नहीं है। हालांकि मतदाताओं को घरों से बाहर निकालने के लिए राजनीतिक दलों को जरूर मंथन करना चाहिए।
इस चरण में आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ.साथ विधानसभा के चुनाव भी संपन्न हो गए हैं। जहां वाईएसआर कांग्रेस, एनडीए और ‘ इंडिया गठबंधन ’ के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इस चरण में कई बड़े दिग्गज नेताओं की साख दाँव पर लगी है। जिसमें कन्नौज से अखिलेश यादव, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, उजियारपुर से नित्यानंद राय, हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी के अलावा बहरामपुर सीट पर यूसुफ पठान और अधीर रंजन चौधरी, बीड से पंकजा मुंडे, लखीमपुर खीरी सीट से अजय कुमार मिश्रा और कृष्णा नगर सीट से महुआ मोइत्रा शामिल हैं। पिछले तीन चरणों की तुलना में चौथे चरण में भी मतदान का प्रतिशत मिला-जुला रहा है।
टिप्पणियाँ