ओडिशा: पुरी में पटाखों के ढेर में विस्फोट से तीन लोगों की मौत, 33 घायल
पुरी: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट होने से एक नाबालिग समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार रात हुए पटाखा विस्फोट की प्रशासनिक स्तर की जांच के आदेश दिए और प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, जांच राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा की जाएगी, जो विशेष राहत आयुक्त भी हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ एक लड़के की कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दो अन्य की भुवनेश्वर के निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई।’’ पुरी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार रात को यह हादसा उस समय हुआ जब सैकड़ों लोग अनुष्ठान देखने के लिए नरेन्द्र पुष्करिणी के तट पर एकत्र हुए थे। अचानक जलते हुए पटाखों का एक टुकड़ा भंडार में जा गिरा, जिससे विस्फोट हो गया। मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार सुबह घायलों से मिलने के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों से बात की और उन्हें वहां इलाज करा रहे घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना, खुर्दा जिलाधिकारी चंचल राणा और स्वास्थ्य सचिव शालिनी पंडित घायल लोगों के इलाज की जानकारी लेने के लिए बुधवार देर रात अलग-अलग अस्पताल पहुंचे। जेना ने ‘एक्स ’ पर कहा, ‘‘ विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 36 मरीजों में से छह को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, तीन को मृत घोषित कर दिया गया और 27 का इलाज चल रहा है।’’
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि घायल लोगों को पुरी, भुवनेश्वर और कटक के विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पंडित ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ चिकित्सकों की कई टीम घायल लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश में जुटी हैं। चूंकि ऐसे मामलों में शुरुआती 48 घंटे का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए हम उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।’’ पुरी के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने कहा, ‘‘ हमने स्वतः संज्ञान लेकर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। हमने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।’’
उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा उत्सव के दौरान अधिकारियों की अनुमति के बिना पटाखे फोड़े गए। पुरी के एसपी ने कहा, ‘‘ जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा कि उत्सव के दौरान पटाखे फोड़ रहा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज चल रहा है।
टिप्पणियाँ