युवक को मुंह पर कालिख पोतकर घुमाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
बदायूं: फैजगंज बेहटा इलाके में जूते.चप्पल की माला पहनाकर और मुंह पर कालिख पोतकर युवक का जुलूस निकालने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वायरल वीडियो से ग्राम प्रधान समेत तीन और आरोपियों की पहचान की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा तरमीम कर लिया गया है।पीड़ित युवक ने चार मई को मारपीट की रिपोर्ट चार लोगों के खिलाफ कराई थी।
फिर 12 मई को युवक ने थाने पहुंचकर नई तहरीर दी, जिसमें जूते-चप्पल की माला पहनाने और कालिख पोतने का आरोप लगाया। बाद में घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश शुरू की। एसओ वेदपाल सिंह ने बताया कि जयवीर, पुष्पेंद्र, उदयपाल और विजयपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा मामले में ग्राम प्रधान अमित, अनुजपाल और नरेशपाल की भी पहचान हुई है। उनकी तलाश की जा रही है।
सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने, अवैध कार्य को मजबूर करने, बलवा, मानहानि और लोगों को उकसाकर अपमान करने के आरोप में कार्रवाई की गई है।सीओ बिसौली सुनील कुमार ने बताया कि यह मामला चार मई का है। पांच मई को युवक ने मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अपने साथ हुए अमानवीय व्यवहार के बारे में नहीं बताया था। उसने 12 मई को थाने आकर तहरीर दी। तब कहीं पुलिस को इसकी जानकारी हुई। उसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
टिप्पणियाँ