जम्मू से शिव खोड़ी जा रही बस पहाड़ी से लुढ़की, 9 श्रद्धालुओं की मौत, 40 घायल
कुरुक्षेत्र से शिव खोड़ी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस चौकी चौरा तुगी मोड़ के पास एक तीखे मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पहाड़ी से लुढ़क गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिले के कालीधार इलाके में बस सड़क से फिसलकर 150 फुट गहरी खाई में गिर गई।
उन्होंने बताया कि बस श्रद्धालुओं को लेकर शिवखोड़ी जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।प्राथमिक उपचार के बाद कई लोगों को जम्मू जीएमसी भेज दिया गया। कुछ घायलों का चौकी चौरा अस्पताल और अखनूर उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जम्मू.पुंछ हाईवे पर कालीधार मंदिर के पास बस खाई में गिर गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट ने एक बयान में कहा, ‘ उत्तर प्रदेश के हाथरस से यात्रियों को ले जा रही एक बस जम्मू के अखनूर के टांडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, बचाव अभियान जारी है।’
टिप्पणियाँ