कबाड़ी की दुकान मे मोर्टार फटने से कई घायल



देहरादून: रायपुर स्थित किद्दूवाला में एक कबाड़ी की दुकान में डिफ्यूज मोर्टार फटने 8 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार किद्दूवाला में एक दुकान में कबाड़ी की दुकान थी। कबाड़ी की दुकाान में फेरी वाले कबाड़ी सामान को बेच जााते हैं। कोई कबाड़ी आर्मी एरिया से डिफ्यूज मोर्टार बेच गया जिसको तोड़ा जा रहा था। इसी दौरान मोर्टार फट गया जिसमें दुकान के अन्दर मौजूद लोग जख्मी हो गये।

ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि एक हाथ उड़ गया। धटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह,एस पी सिटी प्रमेन्द्र डोभाल व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। धायलों को एम्बुलेंस से दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई लोगों की हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है। पुलिस का कहना हैै कि कबाड़ी मालदेवता फायरिंग रेंज से मोर्टार उठा लाया और उसे तोड़ रहा था जिससे मोर्टार फट गया बहरहाल पुलिस कबाड़ का काम करने वाले से पूछताछ कर रही है।

टिप्पणियाँ