मसूरी: चूनाखाल के पास गहरी खाई में गिरा वाहन, पांच की मौत

 


देहरादून: मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास आज शनिवार सुबह करीब पांच बजे एक वाहन बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चार युवकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झड़ीपानी मार्ग पर एक वाहन गहरी खाई में गिर गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।

तीन लोगों की मौके पर मौत हुई और दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक घायल महिला का अभी दून हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है। वहीं एसएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्‍थल का जायजा लिया। वाहन में कुल छह लोग सवार थे।शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया की हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है। अग्निशमन अधिकारी डीएस तड़ियाल ने बताया कि तीन कार सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और तीन घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जिनमें से दो लोगों की और मौत हो गई है। सभी कार सवार देहरादून के एक शिक्षण संस्थान के छात्र बताए जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ