हाईवे पर खड़े वाहनों से तेल निकालने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर: हाईवे पर खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जौहरा मंसूरपुर मार्ग पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। कुल पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंसूरपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार देर रात सूचना मिली कि तेल चोरी करने वाले बदमाश फिर से वारदात को अंजाम देने वाले है।

इसके बाद पुलिस ने संधावली मार्ग पर एक कैंटर को धीरे-धीरे जाते हुए देखा।पुलिस को देखते ही कैंटर तेज गति से चलने लगा और जौहरा मार्ग की ओर मुड़ गया। जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो कैंटर और तेज गति से चलने लगा और पंचायत घर की दीवार से टकराकर रूक गया। इसके बाद कैंटर से पांच लोगों ने उतरकर सीधे पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो दो बदमाशों के पैर में गोली लगी।

दोनों घायल बदमाशों सहित पांचों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि 28 मई को संधावली निवासी आबिद अब्बास ने कैंटर से 200 लीटर डीजल चोरी होने की सूचना दी थी। इसके बाद टीम का गठन कर इस गिरोह की तलाश की जा रही थी। जिसे बुधवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह में अन्य तो कोई व्यक्ति शामिल नहीं है।

टिप्पणियाँ

Popular Post