अनोखा हेलीकॉप्टर जिसके अंदर होटल,किचन-बाथरूम के साथ दो-दो बेडरूम !

 


जब भी आप कहीं घूमने.फिरने जाते हैं,आप हमेशा चाहते होंगे कि आप ऐसी जगह, या होटल में रुकें, जिसका लुक, और आसपास का माहौल सुकून भरा हो। पर हर बार ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं होता है। अगर आप भी बेहतरीन होटल के अनुभव को उठाना चाहते हैं, या फिर सिर्फ देखकर ही खुश हो जाना चाहते हैं, तो आपको ये वायरल वीडियो जरूर देखना चाहिए, जिसमें अमेरिका का एक अनोखा होटल दिखाया गया है।

ये होटल एक हेलीकॉप्टर के अंदर बना है। इसका अंदरूनी लुक दिल जीत लेगा। ये होटल मोटो रैंच एट क्रूम का हिस्सा है, जो अमेरिका के ब्रुक्सविला, फ्लोरिडा में। ये जगह एक एडवेंचर पार्क की तरह है, जहां पर लोग मोटरसाइकलिंग करते हैं, रहने आते हैं और शहर की भीड़भाड़ से दूर आकर वक्त बिताते हैं। ये जगह 26 एकड़ में फैली हुई है। हाल ही में इंस्टाग्राम यूजर ने सोशल मीडिया पर इस हेलीकॉप्टर होटल का वीडियो पोस्ट किया जो बेहद अनोखा लग रहा है।

होलीकॉप्टर के अंदर होटल

वायरल वीडियो में लड़की होटल के बाहर मौजूद है। ये एक अमेरिकी चिनूक हेलीकॉप्टर के अंदर बना होटल है। वो दरवाजा खोलकर अंदर घुसती है। फिर अंदर का नजारा दिखाती है। अंदर दो बेडरूम, किचन, बाथरूम, खाने-पीने की चीजें और कॉकपिट तक बना हुआ है। अंदर एसी, फ्रिज जैसी जरूरत की तमाम चीजें भी मौजूद हैं।

इस होटल की वेबसाइट पर बताया गया है कि होटल एयर बीएनबी पर रेजिस्टर है और इसकी बुकिंग कराने के लिए आपको इसे कम से कम 2 रात के लिए बुक करना पड़ेगा। 1 रूम अगर 2 रात के लिए 2 लोग बुक करें तो उसका कुल खर्च 46,330 रुपये आता है।

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 7 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि ये तो काफी बड़ा लग रहा है। एक ने कहा कि वो भी इस जगह पर रहना चाहेगा। एक ने कहा कि वो कभी भी हेलीकॉप्टर के अंदर नहीं गया है। इस वजह से वो इसमें जरूर रहना चाहेगा।

टिप्पणियाँ