सेनेटरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में वार्ड की सफाई में स्थानीय लोगों ने दिया योगदान

 


देहरादून : नगर निगम देहरादून एवं टीम बेसिक्स म्युनिसिपल वेस्ट वेंचर्स लिमिटेड के द्वारा चलाए गये सफाई अभियान में नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर मनोज कोहली जी और सुपरवाइजर संजय जी के नेतृत्व में, एवं समाज के सदस्यों ने साथ मिलकर वार्ड को साफ-सुथरे बनाए रखने में अपना सहयोग दिया।

इसके साथ ही, लोगों को सफाई के महत्व और गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग कर नगर निगम द्वारा संचालित डोर टू डोर वाहन को ही देने के प्रति जागरूक किया और उनसे शहर की साफ़-सफाई के लिए साझा जिम्मेदारी लेने की अपील की गई। इस दौरान क्षेत्रवासियों के साथ टीम बेसिक्स के परियोजना प्रमुख सूरज जोशी फील्ड मैनेजर अनूप पंवार, आकाश कुमार , पवन नेगी टीम के सदस्य अभय मौर्य, पवन भंडारी, एवं अन्य लोग भी शमिल रहे

टिप्पणियाँ