इजराइली हमले में गाजा के एक स्कूल में कम से कम 33 लोगों की मौत
मध्य गाजा में विस्थापित फलस्तीनियों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर सुबह-सुबह हुए इजराइली हमले में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 12 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि सुबह-सुबह हुए हमले में अल-सरदी स्कूल को निशाना बनाया गया और स्कूल में फलस्तीनी नागरिक भरे हुए थे जो उत्तरी गाजा में इजराइली हमलों से बचकर भागे थे।
अस्पताल ने शुरू में बताया कि स्कूल पर हमले में मारे गए लोगों में नौ महिलाएं और 14 बच्चे शामिल थे। अस्पताल ने बाद में अपने आंकड़ों में संशोधन करके बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं, नौ बच्चे और 21 पुरुष शामिल थे। मध्य गाजा में अलग-अलग हमलों में 15 और लोग मारे गए जिनमें से लगभग सभी पुरुष थे। इजराइली सेना ने बताया कि उसने संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित एक स्कूल की तीन कक्षाओं पर बृहस्पतिवार सुबह निशाना साधकर हमला किया। उसका मानना है कि इस स्कूल में लगभग 30 फलस्तीनी आतंकवादी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ