रुझानों में अकेले दम पर BJP को बहुमत नहीं,कांग्रेस ने मांगा मोदी से इस्तीफा

 


जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट में लिखा कि वह दिखावा करता था कि वह असाधारण है। अब ये साबित हो गया है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री पूर्व बनने जा रहे हैं। नैतिक जिम्मेदारी लें और इस्तीफा दें। यही इस चुनाव का संदेश है। कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा फिलहाल अमेठी से आगे चल रहे हैं। बीजेपी की स्मृति ईरानी दूसरे स्थान पर हैं। ईरानी 2024 के लोकसभा चुनावों की सबसे प्रतिष्ठित लड़ाई में से एक में गांधी परिवार के भरोसेमंद लेफ्टिनेंट किशोरी लाल शर्मा के साथ कड़ी लड़ाई में सीट बरकरार रखने की कोशिश कर रही हैं।

20 मई को पांचवें चरण के चुनाव के दौरान 54.40ः मतदान के साथ अमेठी का भाग्य तय हो गया। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका अमेठी में लगा, क्योंकि स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55,000 वोटों से हरा दिया था। कांग्रेस ने निश्चित रूप से 2019 के लोकसभा चुनावों से अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। कांग्रेस को पिछले चुनाव में 52 सीटें मिली थी। लेकिन इस बार वो तीन अंकों के आंकड़ों को छूती नजर आ रही है। वहीं अभी तक के रूझानों में इंडिया ब्लॉक 228 सीटें पर आगे चल रही है। एनडीए गठबंधन 300 के आंकड़े से थोड़ी पीछे है।

वहीं बीजेपी 250 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। बीजेपी की सहयोगी जदयू और टीडीपी ने इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। जदयू जहां अभी तक 15 सीटों पर आगे है। टीडीपी 16 सीटों पर आगे हैं। रूझानों के बाद शरद पवार सक्रिय नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की तरफ से वो बैटिंग कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के संपर्क में शरद पवार हैं।

टिप्पणियाँ