फतेहपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

 


उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कार सवार अमृतसर से कोलकाता जा रहे थे।

खागा कोतवाली में तैनात अपराध शाखा के निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि खागा कोतवाली क्षेत्र में कानपुर.प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के ब्राह्मणपुर गांव के मोड़ के पास शुक्रवार अपराह्न करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई, जिससे वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पंजाब प्रांत के अमृतसर मतेवाड़ा निवासी हरचरण प्रीत (50), जसवीर सिंह (45) और गुरप्रीत (35) के रूप में हुई है। मिश्रा ने बताया कि तीनों कार सवार कोलकाता जा रहे थे। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया गया और हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गयी।

टिप्पणियाँ