संजय सिंह ने जेडीयू की अग्निपथ योजना की समीक्षा की मांग को ठहराया सही
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना की समीक्षा की जद (यू) की मांग 100 प्रतिशत सही है और इस योजना को पहले ही वापस ले लिया जाना चाहिए था। इससे पहले दिन में जनता दल यूनाइटेड के नेता के सी त्यागी ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने अग्निपथ योजना की समीक्षा की मांग की है और जाति आधारित जनगणना के मुद्दे को आगे बढ़ाएगी। सिंह ने ‘ पीटीआई.वीडियो’ से कहा, अग्निवीर भारत माता और सेना के साथ विश्वासघात है।
प्रधानमंत्री को इसे पहले ही वापस ले लेना चाहिए था।’आप’ नेता ने कहा, ‘पहले जवान को एक साल का प्रशिक्षण दिया जाता था, लेकिन इस योजना (अग्निपथ) के तहत आपने प्रशिक्षण की अवधि को घटाकर छह महीने कर दिया। हर नौजवान देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है, लेकिन आप सेना को कमजोर कर रहे हैं। जद (यू) की यह मांग 100 फीसदी सही है।’ सरकार जून 2022 में सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना लेकर आई थी। इस योजना में साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक के आयु वर्ग के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती का प्रावधान है। इसके अलावा इनमें से 25 प्रतिशत को अगले 15 वर्षों तक सेवा में बनाए रखने का प्रावधान है।
टिप्पणियाँ