गठबंधन के भरोसे सरकार,मांगें हैं बेशुमाार,क्या करेगी बीजेपी इस बार ?

 


नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी के 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है क्योंकि एनडीए ने 292 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अगर एनडीए सरकार बनाती है तो पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद मोदी तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने वाले दूसरे नेता होंगे। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव परिणामों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की और अगली सरकार के गठन से संबंधित मामलों पर भी चर्चा की।

बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत नहीं है ऐसे में सहयोगी दल बार्गेन करना चाहेंगे। ऐसी खबर आ रही है कि 8 जून को कि प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सहयोगी दलों में मंत्री पद को लेकर बातचीत की जाएगी। माना जा रहा है कि टीडीपी स्पीकर पद की मांग कर सकती है। टीडीपी स्पीकर पद के अलावा तीन कैबिनेट पद और 2 राज्य मंत्री पद की मांग कर सकती है। सहयोगियों की स्वास्थ्य,शिक्षा और वित्त जैसे मंत्रालयों पर नजर है। चिराग पासवान की तरफ से भी मंत्री पद की मांग को लेकर खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि चिराग एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का पद चाहती है।

जदयू के सूत्रों से खबर आ रही है कि वो तीन मंत्री पद चाहते हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि 2 कैबिनेट और एक राज्य मंत्री पद पर बात बन सकती है। इसके अलावा जीतनराम मांझी की तरफ से भी कैबिनेट मंत्री पद की मांग की जा सकती है। एकनाथ शिंदे की पार्टी एक कैबिनेट पद और दो राज्य मंत्री का पद चाहती है। ऐसे में सभी को साधने और बैलेंस बनाकर चलना एक बड़ी चुनौती होगी। समय समय पर छोटे दलों को मालूम होता है कि गठबंधन की सरकार है और पार्टी को बहुमत नहीं है तो उनकी तरफ से बड़े मलाइदार मंत्रालयों की मांग की जा सकती है। स्पीकर को लेकर बीजेपी किसी और अन्य दल को देने के लिए तैयार होगी इस बात की संभावना कम नजर आ रही है। हालांकि  बैठक के बाद तय होगा कि किस सहयोही को कितने मंत्री पद दिए जाएंगे। 

टिप्पणियाँ