पत्नी और बच्चों को आग के हवाले करने बाद पति ने किया आत्मदाह

 


केरल के वर्कला जिले में कथित पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने पत्नी और बेटे को आग के हवाले कर दिया और इसके बाद उसने आत्मदाह कर लिया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि मरने वाला निकटवर्ती चेम्मारुथी का रहने वाला था और आग में झुलसने के कारण रविवार को उसकी मौत हो गयी। 

उन्होंने बताया कि इस हादसे में मृतक की पत्नी और बेटे बुरी तरह झुलस गए हैं और उन्हें तिरुवनंतपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें संदेह है कि व्यक्ति ने किसी पारिवारिक विवाद के कारण ही इस अपराध को अंजाम दिया है। पीड़ितों के बयान लेने के बाद ही इसका पता लगाया जा सकेगा।

टिप्पणियाँ