विश्व पर्यावरण दिवस पर खलंगा संरक्षित वन क्षेत्र में चलाया सफ़ाई अभियान

 


देहरादून  : जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में टीम बेसिक्स म्युनिसिपल वेस्ट वेंचर्स लिमिटेड के द्वारा खलंगा युद्ध स्मारक ( खलंगा संरक्षित वन) क्षेत्र में सफ़ाई अभियान चलाया गया एवं स्थानीय लोगो और पर्यटकों से बातचीत कर स्वच्छता के लिए जागरूक कियाएवं खलंगा क्षेत्र में स्तिथ मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया I

इसके साथ ही, लोगों को सफाई के महत्व और गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग कर नगर निगम द्वारा संचालित डोर टू डोर वाहन को ही देने के प्रति जागरूक किया और उनसे शहर की साफ़-सफाई के लिए साझा जिम्मेदारी लेने की अपील की गई। इस दौरान क्षेत्रवासियों के साथ टीम बेसिक्स के परियोजना प्रमुख सूरज जोशी, IEC एक्सपर्ट अजय जोशी फील्ड मैनेजर अनूप पंवार, आकाश कुमार , विशाल बिरला, पवन नेगी नगर निगम IEC टीम के सदस्य तथा क्षेत्र के अन्य लोग भी शमिल रहे

टिप्पणियाँ

Popular Post