TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली में अखिलेश यादव से की मुलाकात
नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बृहस्पतिवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार को लोगों ने खारिज कर दिया है और यह तो बस एक शुरुआत है। लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के दो दिन बाद भी विपक्षी खेमे में बैठकों का दौर जारी है। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को यहां समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि आज मुंबई में उनके शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने की उम्मीद है।
सूत्रों ने बताया कि बुधवार को बनर्जी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में भाग लेने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्यों राघव चड्ढा और संजय सिंह के साथ अलग-अलग बैठक की थी। सूत्रों ने बताया कि ठाकरे के साथ बैठक आज उनके आवास ‘ मातोश्री’ पर होगी। एक सूत्र ने बताया कि बनर्जी ने डेरेक ओ ब्रायन के साथ यादव से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। बैठक में क्या हुआ इस पर टिप्पणी किए बिना डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार को नकार दिया गया है।
उन्होंने पत्रकारों से कहा ‘‘ मोदी की भाजपा ने भारत में 10 साल तक सरकार चलाई। उन्हें और उनकी सरकार को नकार दिया गया है। यहीं से शुरुआत होती है। हम यहीं से आगे बढ़ते हैं।’’ तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य नेता ने बताया कि ‘ इंडिया’ गठबंधन में उनकी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो अकेले लड़ी, जबकि अन्य सभी ने किसी न किसी राज्य में सीट बंटवारे पर समझौता कर लिया था। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने दावा किया है कि वे पश्चिम बंगाल के तीन भाजपा सांसदों के भी संपर्क में हैं। भाजपा ने हालांकि इस दावे का खंडन किया है।
टिप्पणियाँ