राज्य के 17 शिक्षक होगे शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित

 


\देहरादून: शिक्षक दिवस के अवसर पर यानि पांच सितंबर को उत्तराखण्ड के 17 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सममानित किया जायेगा। राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) सम्मानित करेंगे।अपर शिक्षा निदेशक डॉ0 मुकुल कुमार सती के मुताबिक, 17 शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार वर्ष 2023 के लिए चयनित किया गया है।

इसमें प्रारंभिक शिक्षा में पौड़ी से नफीस अहमद, चमोली से कुसुमलता गडिया, उत्तरकाशी से कुसुम चौहान, देहरादून से सुमन चमोली, टिहरी गढ़वाल से कंचन बाला, रुद्रप्रयाग से खड़क सिंह बोरा। बागेश्वर से नरेंद्र गिरी, नैनीताल से भावना पलड़िया, पिथौरागढ़ से चंद्रशेखर जोशी, अल्मोड़ा से राम सिंह को राज्यपाल सम्मानित करेंगे। माध्यमिक शिक्षा में पौड़ी से दौलत सिंह गुसाई, हरिद्वार से राजेंद्र कुमार, नैनीताल से डॉ0 प्रदीप कुमार उपाध्याय, चंपावत से श्याम दत्त चौबे और ऊधमसिंह नगर से डॉ0 मधुसूदन मिश्र सम्मानित किए जाएंगे। वहीं, प्रशिक्षण संस्थान से पौड़ी के डायट चड़ीगांव के प्रवक्ता डॉ0 नारायण प्रसाद उनियाल को सम्मानित किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

Popular Post