रेप पीड़िता हमारी बहन,BJP झूठ बोलने वाली पार्टी : ममता बनर्जी

 


आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर बंगाल में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। आज भाजपा कार्यकर्ताओं का ममता सरकार के खिलाफ हल्ला.बोल जारी है। इन सब के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी अपना बयान दिया है। उन्होंन कहा कि अगले सप्ताह हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और बलात्कारियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे। हम इस बिल को राज्यपाल के पास भेजेंगे।इसके साथ ही ममता ने कहा कि अगर वह पास नहीं हुआ तो हम राजभवन के बाहर बैठेंगे। इस विधेयक को पारित किया जाना चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते।

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा आहूत बंद का उद्देश्य बंगाल को बदनाम करना है, यह आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारने की साजिश है। उन्होंन दावा किया कि अगर राज्य सरकार के पास शक्ति होती, तो हम चिकित्सक की हत्या के आरोपियों को सात दिन के भीतर फांसी की सजा दिलाते। उन्होंने कहा कि हम चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामले में दोषियों को मृत्युदंड दिलाने के लिए आंदोलन शुरू करेंगे।उन्होंन दावा किया कि बीजेपी झूठ बोलने वाली पार्टी है, हमने भी छात्र राजनीति की है। उन्होंने कहा कि आरजी कर रेप पीड़िता हमारी बहन है आज का दिन उसे समर्पित है। वहीं, अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हम बीजेपी द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के श्बंगाल बंद’ का विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर अगले 3.4 महीनों में महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित समयबद्ध कानून केंद्र द्वारा पारित नहीं किया गया, तो तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में एक बड़ा आंदोलन करेगी। पश्चिम बंगाल में राज्य सचिवालय तक मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुलाए 12 घंटे के बंद के कारण बुधवार को कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ।राज्य में सुबह से ही कई स्थानों पर रेल और सड़क अवरोधों के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर असर पड़ा जिससे लोगों को असुविधा हुई। राजधानी कोलकाता में सड़कों पर चहल.पहल कम है। सड़कों पर बहुत कम बस, ऑटो रिक्शा और टैक्सी नजर आ रही हैं। निजी वाहनों की संख्या भी कम है।

हालांकि, बाजार और दुकानें पहले की तरह खुली हैं। स्कूल और कॉलेज खुले हैं लेकिन ज्यादातर निजी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति बेहद कम है क्योंकि उन्हें घर से काम करने को कहा गया है। सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति पहले की तरह सामान्य है। वहीं, भाजपा ने आरोप लगाया कि उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा में उसके दो कार्यकर्ताओं को गोली मारी गई।केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि कोलकाता ने हमें सात दिवसीय धरने की अनुमति दी है। हम इसे कल से शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं। यहां कोई लोकतंत्र नहीं है, पुलिस फायरिंग नहीं रोक सकती, सिर्फ बीजेपी का विरोध रोक सकती है.. पुलिस भाजपा नेताओं को तो गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन आरोपियों को नहीं।

टिप्पणियाँ

Popular Post