जन्माष्टमी मनाने गये देहरादून के शिक्षक की सड़क हादसे में मौत
बिजनौर: सड़क हादसे में बाइक सवार 54 वर्षीय शिक्षक कृष्ण वीर सिंह पुत्र स्वर्गीय मास्टर नन्हे सिंह की मौत हो गई। बताया गया कि मास्टर कृष्णवीर सिंह उत्तराखंड के देहरादून स्थित रायपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर तरकोला निवासी बबीता रानी ने बताया कि उनके पति कृष्णवीर सिंह उत्तराखंड देहरादून के रायपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
वह श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर तीन दिन का अवकाश लेकर त्योहार मनाने के लिए अपने घर भवानीपुर तरकोला आए थे। मंगलवार सवेरे 5ः00 बजे वह बाइक से देहरादून रायपुर के प्राथमिक विद्यालय में जा रहे थे। धामपुर में रेलवे ओवरब्रिज को पार करते समय नगीना चौराहा के पास उनकी बाइक और किसी अज्ञात वाहन में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कृष्ण वीर सिंह की मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपी वाहन चालक को तलाश करने का प्रयास कर रही है। बताया गया कि शिक्षक ने अपना मकान देहरादून के मियांवाला में भी बना रखा था,वह अक्सर वहीं रहते थे। मृतक की पत्नी प्राथमिक विद्यालय चाकरपुर के स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।
टिप्पणियाँ