स्पेस मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम रनरअप का स्थान प्राप्त करके तमीम अली ने बदायूॅं का नाम किया रोशन
बदायूॅं : राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जनपद बदायॅॅू के निवासी भू विज्ञान विभाग के छात्र सैयद तमीम अली ने हाइड्रोलिक चन्द्रयान का मॉडल बनाकर इंजेक्शन सिरिंज की सहायता से ऊर्जा उत्पन्न कर अचंभित कर दिया। तमीम अली ने चन्द्रयान का प्रदर्शन करते हुये बताया कि हाइड्रोलिक मॉडल को इस प्रकार से बनाया गया है कि इसमें कम से कम ऊर्जा की खपत हो तथा इसमें अधिक अनुसंधान करके कम ऊर्जा की सहायता से अंतरिक्ष में भेजा जा सकेगा।
तमीम अली की इस उपलब्धि के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर नईमा खातून ने प्रशास्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चांसलर ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित स्पेस मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम रनरअप का स्थान प्राप्त करके तमीम अली ने अपनी विक्षलण प्रतिभा का परिचय दिया है आशा है कि आज के यह युवा वैज्ञानिक आगे चलकर विज्ञान के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करेगें।
इस अवसर पर विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर सरताज तबस्सुम, भौतिकी विज्ञान के अध्यक्ष प्रोफेसर अनीसुल ऐन उस्मानी, भू विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर कुंवर फराहिम खान उपस्थित रहे। सैयद तमीम अली की इस उपलब्धि पर बदायॅू में उनके परिजनो में हर्ष का माहौल है। उनके पिता सैयद तनवीर अली बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं व सैयद मुनव्वर अली स्कूल सोथा के प्रबन्धक है एवं माता फरोजा खातून मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत संचालित उर्दू भाषा डिप्लोमा के केन्द्र की संचालिका हैं तथा समाज सेवा के क्षेत्र में महिला हितो के लिए सक्रिय हैं।
टिप्पणियाँ