लंबित भवन मानचित्रों का निस्तारण समय पर करें : जिलाधिकारी
पौड़ी : जिला प्राधिकरण में लंबित, विचाराधीन भवनों के मानचित्रों के संबंध में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आए भवन स्वामियों ने जिलाधिकारी सम्मुख अपनी-अपनी समस्याएं रखी।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भवन मानचित्रों को लेकर हुई बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को भवनों से लेकर जो भी समस्याएं भवन स्वामियों ने रखी है उनका तत्काल नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने आर्किटेक्ट को कहा कि जिन भवनों के नक्शे मानक के अनुरूप नहीं हैं उन्हें समय पर सही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मास्टर प्लान में अंकित भूउपयोग से अलग प्रस्तुत भवन मानचित्रों का परिवर्तन करने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिन भवन स्वामियों के चालान पूर्व में किये गये हैं उसकी आख्या प्रस्तुत कर निस्तारण करने के निर्देश सहायक अभियंता प्राधिकरण को दिये।
साथ ही उन्होंने जिन भवन मानचित्रों पर चालानी कार्यवाही नहीं हुई और उनके प्रकरण का निस्तारण नहीं हुआ है ऐसे भवन स्वामियों को समन मानचित्र प्रस्तुत करने को कहा।बैठक में प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी, सहायक अभियंता प्राधिकरण रणवीर सिंह, प्राधिकरण सहायक मनीष रावत सहित भवन स्वामी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ