तेज बारिश से बहा पुल, रिजॉर्ट में आठ पर्यटक फंसे,SDRF ने किया रेस्क्यू

 


देहरादून : राजधानी देहरादून दून से सटे टिहरी जिले के सीतापुर में मूसलाधार बारिश होने से अचानक बढ़े नदी के जलस्तर से अस्थाई पुल बहा गया। जिसके चलते नदी में आठ पर्यटक फंसे गए। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद पर्यटकों को रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाला। आपको बता दें कि सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते टिहरी जिले के भुद्सी मोटर मार्ग लाल पुल बहने के साथ सड़क का कुछ हिस्सा भी बह गया। जिसके चलते सड़क के उस पार जंगल में बने एक रिजॉर्ट में ठहरे आठ पर्यटक फंसे गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी के सहारे उन्हें सुरक्षित निकाला।

उधर मालदेवता नदी का जलस्तर बढ़ने से भी दो मजदूर नदी में फंस गए। जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया, लाल पुल गदेरे में पानी बढ़ने से पुलि बह गया। जिसके चलते रिजॉर्ट में रुके पर्यटक अटक गए। एसडीआरएफ की टीम ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया है। वहीं जिले भर के कुछ इलाकों में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

आंकड़ों पर नजर डाले तो विकासनगर के बाद मालदेवता में सबसे अधिक बारिश हुई। विकासनगर में 29.5 और मालदेवता में 8.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Post