लगातार दूसरे महीने सस्ता आएगा बिजली का बिल,26 पैसे प्रति यूनिट तक घटे

 


देहरादून: लगातार दूसरे महीने बिजली का बिल सस्ता आएगा। आपको बता दें कि यूपीसीएल ने सितंबर माह की फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) दरें घोषित कर दी हैं। इसके तहत बिजली बिल में सात पैसे से लेकर 26 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी हो गई है। अब अक्तूबर के बिल में प्रति यूनिट यह छूट मिलेगी। यूपीसीएल हर महीने आपूर्ति के लिए बाजार से बिजली खरीदता है।

बाजार से महंगी या सस्ती बिजली का असर बिल में नजर आता है। अगर निर्धारित से अधिक दरों पर बिजली खरीदी तो उसी अनुपात में बिल में प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाती है।सस्ती खरीद होने पर प्रति यूनिट उतनी ही कमी कर दी जाती है। यूपीसीएल प्रबंधन ने अगस्त माह में एफपीपीसीए दरों की घोषणा कर दी है। निगम प्रबंधन का कहना है कि अक्तूबर माह के बिजली बिल में इसी हिसाब से छूट दी जाएगी। यूपीसीएल के चीफ इंजीनियर कॉमर्शियल डीएस खाती की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गई।

उपभोक्ता श्रेणी प्रति यूनिट छूट
घरेलू________________  07 से 18 पैसे तक
अघरेलू_________________ 26 पैसे तक
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी________ 25 पैसे
प्राइवेट ट्यूबवेल______________ 08 पैसे
कृषि गतिविधियां ______________11 पैसे
एलटी इंडस्ट्री ________________25 पैसे
मिक्स लोड _________________23 पैसे
रेलवे ट्रैक्शन_________________ 23 पैसे
ईवी चार्जिंग स्टेशन _____________22 पैसे


पिछले माह 60 पैसे तक हुई थी कम

पिछले महीने भी यूपीसीएल ने सस्ते दामों पर बाजार से बिजली खरीदी थी। उपभोक्ताओं को सितंबर माह के बिजली बिल में 15 पैसे से लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक सस्ती बिजली मिली थी। ऐसा पहली बार हुआ है जब लगातार दो माह तक यूपीसीएल ने बाजार से सस्ती बिजली खरीदकर उपभोक्ताओं को उसका लाभ दिया है।

Sources:AmarUjala

टिप्पणियाँ