कुमारी शैलजा हरियाणा में करेंगी प्रचार, बोलीं- मेरी रगों में कांग्रेस का खून
हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस के भीतर दरार की खबरों के बीच के पार्टी को बड़ी राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला और सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। इन्हीं दोनों नेताओं की नाराजगी की खबरे लगातार चल रही थी। कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के बीच अनबन की अटकलें लगाई जा रही थीं। ऐसी अफवाहें थीं कि टिकट वितरण पर वरिष्ठ नेतृत्व के साथ मतभेदों के कारण शैलजा पार्टी छोड़ सकती हैं या अभियान से खुद को दूर कर सकती हैं। हालांकि, अब रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पोस्ट में बड़ी जानकारी दी है।
रणदीप सुरजेवाला ने लिखा कि आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी, सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूँगा। पूरे ज़िले व हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहरायेंगे। सांसद व बड़ी बहन कुमारी सेलजा भी नरवाना में 26 तारीख़ को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी व कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी। उन्होंने आगे लिखा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी, जीतेगी व हरियाणा के सपनों को साकार करेगी।
वहीं, कुमारी शैलजा के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रतिक्रिया देने के एक दिन बाद अब उन्होंने जवाब दिया है कि भाजपा को उन्हें सलाह देने से बचना चाहिए। खट्टर ने कांग्रेस नेता को बीजेपी में शामिल होने का न्योता दिया था और कहा था कि कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति कांग्रेस पार्टी से मिले व्यवहार के बाद अपने अगले कदम पर विचार करेगा। आजतक हरियाणा 2024 कार्यक्रम में विशेष रूप से बोलते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस मेरी रगों में दौड़ती है, जैसे मेरे पिता तिरंगे में लिपटकर मरे थे। मैं भी एक दिन उसी तिरंगे में लिपटकर जाऊंगी।
टिप्पणियाँ