कंगना रणौत की फिल्म इमरजेंसी का सिख समाज ने किया विरोध,दी चेतावनी

 


हरिद्वार: उत्तराखण्ड में भी अभिनेत्री सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का विरोध शुरू हो गया। आपको बता दें कि धर्मनगरी हरिद्वार में श्री गुरु नानक देवजी धर्म प्रचार कमेटी के बैनर तले सिख समाज के लोगों ने सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल में बने सिनेमा घर पर पहुंचकर अभिनेत्री और भाजपा से सांसद कंगना रणौत की फिल्म इमरजेंसी का विरोध किया। उन्होंने कंगना रानौत की फिल्म इमरजेंसी को सिनेमा घर में न दिखाने के लिए मैनेजर से बात की।

इसके साथ ही चेतावनी दी कि जब तक फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए जाएंगे, तब तक इसे सिनेमा घरों में नहीं लगने दिया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष सुबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर में सिखों की बहुत निर्दयी छवि दिखाई गई है, जो सरासर गलत और झूठ है। सिखों की छवि को धूमिल करने की साजिश की कोशिश की गई है।

सचिव अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि कंगना रनौत को सिखों की भावनाओं को आहत करने और नकारात्मक छवि दिखाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सिखों का योगदान दुनिया ने देखा है। संरक्षक बाबा पंडित ने कहा कि सिख समाज लोगों को खाना और शेल्टर मुहैया कराने में सबसे आगे रहे।

कंगना रनौत ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इंदिरा गांधी के कार्यकाल के मुख्य घटनाक्रमों को दिखाया है, जिनमें साल 1975 में लगी इमरजेंसी और 1984 के दंगों को भी दिखाया है। इस दौरान सतपाल सिंह चौहान, उज्जल सिंह, बापू जोगिंदर सिंह, विक्रमजीत सिंह, जसकरण सिंह, अभिजीत सिंह, अमरिंदर सिंह, योगराज सिंह, जोगन सिंह, अमरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, नवराज सिंह, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

Popular Post