सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 


देहरादून : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में वृहद स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल एवं समाज सेवी विक्रम सिंह नेगी तथा मनमोहन नौटियाल द्वारा किया गया। स्वास्थ्य मेले में आठ विशेषज्ञ चिकित्सक श्री महेंद्र इंद्रेश मेडीकल कॉलेज अस्पताल से, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर से रेडियोलॉजिस्ट, अस्थि रोग विशेषज्ञ, दंत रोग व अन्य चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला द्वारा सेवाए दी गयी।

स्वास्थ्य मेले में कुल 634 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें विभाग वार 90 मरीज मेडिसिन विभाग के, 111 मरीज अस्थि रोग के, 73 मरीज स्त्री रोग के, 25 मरीज दंत रोग के, 18 मरीज सर्जरी के, 20 मैरिज ENT से, 28 मरीज चर्म रोग के, 55 मरीज नेत्र रोग के, 47 मरीज बाल रोग के तथा 3 मरीज मानसिक रोग के देखे गए। स्वाथ्य मेले में गैर संचारी रोग कार्यक्रम के अंतर्गत 165 मरीजों का शुगर तथा बीपी परीक्षण किया गया तथा 456 लैब के अन्य परीक्षण, 20 लोगो का सिकल सेल टेस्ट किया गया, 34 अल्ट्रासाउंड, 38 एक्स-रे, 8 ECG , 3 प्लास्टर किए गए भी किये गए।

मेले में 55 लोगों के आयुष्मान तथा आभा कार्ड बनाए गए। तथा परिवार नियोजन, राष्ट्रीय किशोर स्वस्थ्य कार्येक्रम के अंतर्गत परामर्श दिया गया। इसके अतिरिक्त मेले में लोगों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों की तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई।

सीएचसी डोईवाला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ के० एस० भंडारी ने बताया कि ब्लॉक के अंतर्गत प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और समस्त आयुष्मान अरोग्य मन्दिर में स्वास्थ्य शिविरों और मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होने कहा कि मेलों का उद्देश्य समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना है।

स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 के0 एस0 भंडारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक नितिन कहेड़ा एवं समस्त स्टाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।

टिप्पणियाँ