न्यू हिन्दुस्तान के संपादक पर हमला करने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
देहरादून : न्यू हिन्दुस्तान के संपादक अनिल कक्कड़ पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कक्कड़ सेे राजेश सहगल ने कुछ दिन के लिए अपने निजी कार्य के लिए एक लाख चालीस हजार (1,40,000) रूपये उधार लिये थे। वादे के अनुसार जब अनिल कक्कड़ ने राजेश सहगल से अपने रूपये वापस मांगे।
उस वक्त तो राजेश सहगल हां करके चले गये लेकिन अगले दिन जब अनिल कक्कड़ किसी कार्य से लाड़पुर गये तब राजेश सहगल के साथ ध्रुव साहनी, गीता साहनी व नीलम नाम की महिला थी। अनिल कक्कड़ ने राजेश सहगल से अपने रूपये देने की बात कही इस पर इन लोगों ने अनिल कक्कड़ के साथ अभद्र्र भाषा का इस्तेमाल करते हुये मारपीट पर उतर आये व जान से मारने की धमकी देने लगे।
इन से बचकर अनिल कक्कड़ सीधे संबंधित थाने पहुंचे और शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अनिल कक्कड़ की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं 115(2),351(2) और 352 के तहत मुकदमा कायम कर दिया है । पुलिस इन आरोपियों की तलाश मे लगी हुई है जल्द ही इन आरापियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
टिप्पणियाँ