पटाखों के गोदाम में लगी आग, धमाकों से दहला इलाका
देहरादून: राजधानी देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित एक पटाखा गोदाम में सुबह सबेरे अचानक आग लग गई। जिसके चलते गोदाम में रखे पटाखों के धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। धमाकों के बाद देखते ही देखते आग ने खतरनाक रूप ले लिया गई।
क्षेत्रवासियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज (बुधवार) सुबह करीब 3ः 45 बजे फायर स्टेशन देहरादून को पटाखों के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। जिस पर फौरन कार्रवाई करते हुए फायर स्टेशन अधिकारी मय कर्मचारियों के फायर टेंडर लेकर रवाना हुए।
जहां पटाखों के गोदाम की आग को कड़ी मशक्कत कर करीब दो घंटे में बुझाया जा सका। आग से गोदाम में रखा ज्यादातर समान राख हो गया। आपको बता दें कि इससे पहले भी इस गोदाम में कई बार आग लग चुकी है। क्षेत्रवासियों ने इसे लापरवाही का नतीजा बताते हुए गोदाम स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने और गोदाम शिफ्ट करने की मांग की है।
टिप्पणियाँ