आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी की रेड
लुधियाना: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा और उनके नजदीकी साथियों में गिने जाने वाले पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के साथी फाइनेंसर हेमंत सूद के घर पर सोमवार सुबह ईडी की टीम ने छापामारी की। सुबह सात बजे ही ईडी की अलग-अलग टीमों ने चंडीगढ़ रोड पर हैम्पटन होम्स स्थित सांसद संजीव अरोड़ा के फ्लैट और फिन्डोक कंपनी के मालिक फाइनेंसर हेमंत सूद के सराभा नगर स्थित घर पर छापामारी कर दी। जाते ही ईडी की टीम ने परिवार को अलग कर दिया और उनके फोन व अन्य सामान कब्जे में ले लिया और जांच शुरु कर दी। सूत्र बताते है कि हैम्पटन होम्स से जुड़ी जमीन के मामले में और विदेशी लेन देन के मामले में यह कार्रवाई की गई है। वहीं आप के सांसद के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से दिल्ली तक सियासत गर्मा गई है।
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि मोदी जी ने अपने तोता मैना खुले छोड़ रखे है, लेकिन आप न तो इससे डरेगी और न पीछे हटेगी। आप सांसद के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से गुस्साए आप कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हैम्पटन होम्स के बाहर प्रदर्शन किया और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ईडी ने दोनों के घरों से कुछ रिकार्ड भी कब्जे में लिया है। इसके अलावा हैम्पटन होम्स के दफ्तर में भी चेकिंग की गई है। जहां से ईडी की टीम ने कई चीजें अपने कब्जे में ली है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के साथी फिन्डौक कंपनी के मालिक व फाइनेंसर हेमंत सूद के घर सोमवार की सुबह ईडी की टीमें पहुंची। बताया जा रहा है कि उस समय दोनों परिवारों के सदस्य सो रहे थे। ईडी ने दरवाजे खुलवाए और घर के अंदर जांच के लिए घुस गई। ईडी की रेड पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा.आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है। आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ईडी वाले रेड कर रहे है। पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया.....कहीं भी कुछ भी नहीं मिला। लेकिन पूरी शिद्दत से मोदीजी की एजेंसियां लगी हुई है एक के बाद एक फ़र्ज़ी केस बनाने मैं। आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएंगे। लेकिन कोशिश कितनी भी कर ले, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे। वहीं संजीव अरोड़ा ने कहा कि मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, तलाशी अभियान के कारण के बारे में निश्चित नहीं हूं, एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाए।
सूत्र बताते हैं कि ईडी को कुछ विदेशी लेन देन के बारे में पता चला है। इसकी जांच के दौरान आप सांसद संजीव अरोड़ा और हेमंत सूद का नाम सामने आया था। जिसके बाद टीम छापामारी करने के लिए पहुंची थी। यह भी बात सामने आ रही है कि हैम्पटन होम्स वाली जगह सरकार ने इंडस्ट्री बनाने के लिए दी थी, लेकिन यहां कॉलोनी बना दी गई है। इस मामले में भी सरकार के पास शिकायत पहुंची थी। हैम्पटन होम्स का प्रोजेक्ट भी बताया जाता है कि आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा और हेमंत सूद ने ही इकट्ठे ही किया था। ईडी की टीम ने दोनों के घरों को पूरी तरह से सील किया हुआ है। किसी को न अंदर आने की इजाजत दी जा रही है और न ही किसी को बाहर जाने दिया जा रहा है। आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी की छापामारी के बारे में सूचना मिलते ही आप के कार्यकर्ता भी इकट्ठा हो गए।
आप के जिला प्रधान शरणपाल सिंह मक्कड़ की अगुवाई में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धरना देकर बैठ गए। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और साथ ही कहा कि केंद्र सरकार ईडी की कार्रवाई से डराना बंद करे। शरणपाल सिंह मक्कड़ ने कहा कि केंद्र सरकार को कुछ हासिल नहीं होगा। पहले भी आप के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। वहां कुछ नहीं मिला तो अब यहां भी ईडी को खाली हाथ ही लौटना पड़ेगा। कार्यकर्ता ईडी की टीम के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे। आप के कार्यकर्ताओं द्वारा धरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस लॉ एंड आर्डर को मैन्टेन करने में जुटी है।
टिप्पणियाँ