हज यात्रा की पहली किस्त जमा करने की तिथि बढ़कर हुई 11 नवंबर

 


लखनऊ: हज यात्रा के लिए पहली किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर तक कर दी गई है। पहले यह तिथि 31 अक्तूबर तक थी। हज मिशन के असिस्टेंट हज अफसर अब्दुल समद ने बताया कि हज 2025 के हज यात्रियों को पहली किस्त के रूप में एक लाख 30 हजार 300 रुपये जमा करने थे, लेकिन कुछ हज यात्री किस्त नहीं जमा कर पाए थे।

अब हज कमेटी ने फिर किस्त जमा करने की तिथि 11 नवंबर तक बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि हज कमेटी ऑफ इंडिया के सर्कुलर नंबर.11 के अनुसार, आजमिन-ए.हज को अपने दस्तावेजों को राज्य हज कमेटी को (14 नवंबर तक या उससे पहले) भेजना अनिवार्य है।

टिप्पणियाँ