चौकी के पास ट्रैफिक सिपाही को पीटा,फाड़ी वर्दी,बिना नंबर बाइक से थे 2 लोग

 


कानपुर: शहर के नया शिवली रोड तिराहा पर पुलिस चौकी से 50 मीटर दूर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक सिपाही को बाइक सवार युवकों ने पीट दिया। मारपीट के दौरान सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक हमलावर को दबोच लिया, जबकि दूसरा भाग निकला।

सिपाही ने आरोपियों के खिलाफ कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यातायात पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अजय कुमार को नया शिवली रोड तिराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। अजय के मुताबिक शाम को बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो युवकों को टोका। इस पर दोनों गालीगलौज करते हुए निकल गए। थोड़ी देर बाद युवक अपने दो साथियों के साथ दोबारा वहां पहुंचा और सिपाही से गालीगलौज करने लगा। सिपाही ने विरोध किया, तो दबंगों ने मारपीट करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी।

रिपोर्ट दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई

बीच सड़क युवकों को सिपाही से भिड़ते देख लोगों की भीड़ जुटने लगी। इस बीच सूचना पाकर पनकी रोड चौकी पर मौजूद सिपाही भी मौके पर पहुंच गए और बिठूर रोड मिर्जापुर निवासी आरोपी राजू दुबे को धर दबोचा। अन्य साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि सिपाही की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी हो चुकी है ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से मारपीट

6 जुलाई 2021ः काकादेव में डबल पुलिया के पास बाइक सवार भाजपा नेता ने साथियों संग मिलकर हेड कांस्टेबल गिरिराज सिंह और होमगार्ड अभिषेक सिंह को पीटा। कार्रवाई शून्य।
18 सितंबर 2021ःग्वालटोली के चुन्नीगंज चौराहे पर बाइक सवार युवक फोटो खींच रहे टीएसआई कौशल कुमार गिरी को टक्कर मारने के बाद घसीटते हुए ले गए। दोनों आरोपी किए गए गिरफ्तार।
22 नवंबर 2022: महिला थाने के पास अधिवक्ताओं ने ट्रैफिक सिपाही जितेंद्र कुशवाहा को पीटा। अधिवक्ता सतेंद्र वाजपेई, जीतू और आशुतोष कटियार पर एफआईआर दर्ज। चार्जशीट दाखिल।
30 जून 2023: हनुमंत विहार क्षेत्र में नौबस्ता बंबा चौराहे के पास बिना नंबर प्लेट हूटर लगी कार का चालान करने पर दो कार सवार दबंगों ने ट्रैफिक एसआई मुनेंद्र प्रताप सिंह व सिपाही गजेंद्र सिंह को बेरहमी से पीटा। एक ने खुद को ब्लॉक प्रमुख का भतीजा बताया था तो दूसरे ने तान दिया था तमंचा। एफआईआर दर्ज। कार्रवाई शून्य।
4 दिसंबर 2024: परेड चौराहे पर बीच सड़क कार खड़ी करने से मना करने पर नवाबगंज के विकासनगर निवासी व्यापारी संजय सिंह ने ट्रैफिक सिपाही योगेश और होमगार्ड राजेश को पीटा,गिरफ्तार।

टिप्पणियाँ