जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट से 6 लोगों की मौत, 40 जख्मी

 


जयपुर: राजस्थान के जयपुर में एक सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट होने की खबर आई है जिसमे 6 लोगों के मरने और 46 लोगों के क्षुलयने की दर्दनाक खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह एक खौफनाक जयपुर में एक सड़क हादसे में एक सीएनजी ट्रक में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में अजमेर रोड के पास सीएनजी ट्रक और एक ट्रक की टक्कर हो गई। इसके बाद धमाका हुआ, जिससे आग लग गई।

इस हादसे में छह लोग जिंदा जल कर मर गए है। इस हादसे में 40 लोग झुलस गए है। ये हादसा इतना भीषण था कि इसमें 40 गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई। इन सभी गाड़ियों में कई लोग बैठे थे, जिन्होंने भाग कर अपने जान बचाई है।जानकारी के मुताबिक हादसा जयपुर के भांकरोटा इलाके में सुबह 5.00 बजे हुआ। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस, दमकल।विभाग की टीम तत्काल घटनास्थान पहुंची।

इस आग को बुझाने में दमकल विभाग की कई गाड़ियां घंटे तक जूझती रही। इस हादसे में छह लोगों ने अपनी जान गंवाई है। दुर्घटना स्थल से दूर से लिए गए वीडियो में आग लगने वाले वाहनों से उठते घने धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। पीटीआई ने भांकरोटा स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मनीष गुप्ता के हवाले से बताया, ‘आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में शामिल ट्रकों की संख्या स्पष्ट नहीं है। कुछ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।’दुर्घटना के कारण राजमार्ग का करीब 300 मीटर हिस्सा प्रभावित हुआ, जिससे यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस बीच, घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाने के लिए यातायात गलियारा खोला गया।

टिप्पणियाँ

Popular Post