बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देहरादून मे आक्रोश मार्च

 


देहरादून: बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में आज देहरादून में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने आक्रोश मार्च निकाला। इस मार्च में बड़ी संख्या में धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। आक्रोश मार्च रेंजर्स ग्राउंड से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरता हुआ डीएम कार्यालय पहुंचा। प्रदर्शनकारियों ने वहां जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। पदर्शनकारियों ने ज्ञापन में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने और भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग करी है ।

आक्रोश मार्च में शामिल उत्तराखण्ड के काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बांग्लादेश को हमेशा भारत ने सहायता प्रदान की है, लेकिन इसके बावजूद वहां हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आक्रोश मार्च में शामिल प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति से मांग की है कि सरकारबांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाये कि वह हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोके। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाकर कार्रवाई की जाए। पीड़ित हिन्दुओं को न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस आक्रोश मार्च में विहिप, बजरंग दल, संघ से जुड़े संगठनों, और विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह आक्रोश मार्च अल्पसंख्यकों के प्रति हो रहे अन्याय को उजागर करने और भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील करने के लिए आयोजित किया गया।

टिप्पणियाँ