भूकंप जैसी आपदा की तैयारी से निपटने के लिए टेबल टॉक अभ्यास हुआ संपन्न
चंपावत : किसी भी दैवीआपदा के त्वरित प्रतिवेदन हेतु जनपद में गठित इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम टीम (आईआरएस) के सदस्यों के आपसी समन्वय के साथ आपदा से निपटने हेतु जिला सभागार में जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नवनीत पांडे की अध्यक्षता मेंराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा 15 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के सहयोग से भूकंप जैसी आपदा की तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में गुरुवार को जनपद के आईआरएस में नामित समस्त अधिकारियों हेतु जिला कार्यालय सभागार में एक टेबल टॉक अभ्यास आयोजित हुई।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का अध्ययन कर अपनी अपनी तय जिम्मेदारियां का निर्वहन पूर्ण दृढ़ता व तन्मयता से करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के घटित होने का इंतजार करने के बजाय पहले से तैयारी कर लेनी चाहिए, जिससे आपदा के प्रभाव को न्यूनतम किया जा सके। कोई भी आपदा बता कर नहीं आती है इसलिए आपदा से निपटने के लिए समस्त अधिकारी 24*7 अलर्ट रहकर अपनी कार्यों का भली भांति निर्वहन करना सुनिश्चित करें।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जनपद में गठित आईआरएस टीमों के प्रमुखों एवं उनकी टीम के सदस्यों को उनको दी गई जिम्मेदारी/दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में गठित आईआरएस टीम में सभी प्रमुखों को निर्देश दिए की आपदा के समय बिना देरी किए सौपे गए दायित्वों का पूरी तन्मयता के साथ पूरा करें।
उन्होंने बताया की कि भूकंप संबंधी मॉक ड्रिल शुक्रवार को की जाएगी इस हेतु स्ट्रेजिंग एरिया गोरलचौड़ मैदान रहेगा।उन्होंने मॉक ड्रिल के निर्बाध क्रियान्वयन हेतु सभी नामित आईआरएस अधिकारियों को निर्देश दिए। आईआरएस टीम को 5 भाग कमांड स्टाफ, ऑपरेशन सेक्शन, प्लानिंग सेक्शन, लोजेस्टिक एंड फाइनेंस सेक्शन में बांटा गया है। टीम के रिस्पॉन्सिबल ऑफिसर जिला मजिस्ट्रेट तथा डेप्युटी रिस्पॉन्सिबल ऑफिसर पुलिस अधीक्षक है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट एनडीआरएफ अजय पंत, असिस्टेंट कमांडेंट आइटीबीपी बालकृष्ण, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, समेत आईआरएस टीम के सभी नामित प्रमुख एवं सदस्य आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ