गांव में चौपाल आयोजित कर समस्याओं का मौके पर निस्तारण करें: सीडीओ

 


पौड़ी गढ़वाल : विकास भवन सभागार में सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गणवंत ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए मौके पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिससे ग्रामीणों को मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।सोमवार को आयोजित कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभिन्न गांवों में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दें। जिससे ग्रामीण स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि गांवों में जो शिविर आयोजित हुए हैं और जो होने हैं उनकी अभी तक क्या कार्यवाही हुई उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम पोर्टल पर जो ग्रामीणों की शिकायतें दर्ज हैं उनका निस्तारण भी मौके पर ही करें और उसकी जानकारी शिकायतकर्ता को भी दें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अलावा विभागीय अधिकारी गांवों में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुने और छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही करें।  कार्यशाला में आरटीओ ने सेफ सफर एप की जानकारी देते हुए कहा कि शादियों के लिए बुक हुए वाहन स्वामियों को सेफ सफर एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि टैक्सी-मैक्सी वाहन स्वामी सीधे सेफ सफर एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जबकि बसों को शादी से पूर्व आरटीओ कार्यालय से शादी के लिए अस्थाई परमिट लेना होता है और उसके बाद सेफ सफर एप के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करना होगा।मुख्य चिकित्साधिकारी ने काव्य एप की जानकारी देते हुए कहा कि काव्य एप में हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं का डाटा संग्रहित रहता है, ताकि महिलाओं तक समय से सभी जरूरी संसाधन मुहैया कराया जा सकें।  वन स्टॉप सेंटर इन्चार्ज लक्ष्मी रावत ने बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास द्वारा हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता हेतु 181 हेल्पलाइन योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके माध्यम से पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता दी जाती है। इसके अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों द्वार भी अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की गई।  बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, आरटीओ द्वारिका प्रसाद, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद, डीएसटीओ राम सलोने, युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र सिंह, जिला खेल अधिकारी संदीप डुकलान, एसडीओ विद्युत गोविंद सिंह, एसडीओ वन विभाग आईशा बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ