सीएम का रोड शो: उमड़ा जनसैलाब, बुजुर्गों में दिखा युवाओं जैसा जोश
हलद्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हल्द्वानी मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में भाजपा के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इनमें युवा ही नहीं बल्कि महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि रोड शो में पार्टी कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह को देखा तय हो गया है कि 25 जनवरी को हल्द्वानी में कमल खिलने वाला है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इस जोश को बनाए रखें, ताकि उनकी मेहनत के बाद मतपेटियों से कमल ही कमल निकले और कमल की झड़ी लग जाए।
धामी बृहस्पतिवार को भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में आयोजित रोड शो के बाद तिकोनिया पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम इस नए साल में तीन नए काम करने वाले हैं। हमको संकल्प लेकर जाना है। पहला नया काम हमको करना है कि नगर निगम हल्द्वानी समेत पूरे उत्तराखंड में सभी निकायों, पालिकाओं और पंचायतों में भाजपा की सरकार बनानी है। कहा कि हमने वर्ष 2022 में संकल्प लिया था और वादा किया था कि हम प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करेंगे।
इसकी शुरूआत उत्तराखंड से हुई है और इसी माह हम उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू कर रहे हैं। तीसरे कार्य का उल्लेख करते हुए धामी ने कहा कि 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 38 वें राष्ट्रीय खेलों की शुरूआत होनी है। कहा कि इसमें पूरे देश से दस हजार खिलाड़ी उत्तराखंड में आने वाले हैं। हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में इसका समापन होना है और हम सभी को इसका सहभागी बनकर इसे सफल बनाना है।
सीएम ने कहा कि सबसे पहले पहला काम करना है कि भाजपा के मेयर समेत पार्टी सभासदों के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह 23 जनवरी को शाम पांच बजे तक जब तक मतदान समाप्त नहीं होता तब तक अपने इस उत्साह और जोश को बनाए रखेंगे। जनसभा में मुख्यमंत्री के साथ मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट, सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, निवर्तमान मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला व जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट समेत कई लोग मौजूद रहे।
वंदे मातरम से की भाषण की शुरूआत
सीएम धामी ने अपने संबोधन की शुरूआत वंदे मातरम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के साथ की। अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा के मेयर प्रत्याशी को भाई गजराज कहकर संबोधित किया। हल्द्वानी में रोड शो के बाद सीएम को रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेना था, लिहाजा उन्होंने यहां बमुश्किल पांच मिनट ही सभा को संबोधित किया।
टिप्पणियाँ