मतदाता सूची में गड़बड़ी, किसी को लड़की तो किसी को बनाया पिता का पिता
देहरादून: प्रदेश के 100 निकायों के चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची सबके लिए सिरदर्द बनी रही। किसी मतदाता को इस सूची में महिला बना दिया तो किसी को अपने पिता का पिता बना दिया। आयोग की वेबसाइट पर मतदाताओं के आंकड़े और जिलों के आंकड़ों में भी गड़बड़ी सामने आई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता सूची की पीडीएफ ऑनलाइन करने के साथ ही मतदाता के नाम से सूची में सीधे नाम खोजने का विकल्प भी दिया गया था।
जो मतदाता आयोग की वेबसाइट से जानकारी लेकर वोट डालने पहुंचे, उन्हें वोटर लिस्ट में उस क्रमांक पर अपना नाम ही नहीं मिला। जिले की वोटर लिस्ट में सर्च किया तो दूसरे क्रमांक पर नाम मिला। इससे मतदाता खासे परेशान दिखे। प्रदेशभर में मतदाता सूचियों की गड़बड़ी के कुछ मामले ऐसे भी सामने आए, जब वोट देने पहुंचे मतदाता को महिला बना दिया गया।
जैसे कोई रंजन नामक मतदाता का नाम रजनी, बबलू का बबली कर दिया। इस वजह से वे वोट नहीं डाल पाए। इसी प्रकार कुछ मामले ऐसे भी सामने आए, जिसमें पिता के नाम की जगह मतदाता का नाम और मतदाता के नाम की जगह पिता का नाम लिख दिया। ऐसे भी मतदाता वोट नहीं डाल पाए।
विधानसभा.लोकसभा से अलग मतदाता सूची
निकाय चुनाव की मतदाता सूची अलग होती है। इसमें वोट बनवाने की प्रक्रिया भी अलग है। आयोग ने इसके लिए विशेष अभियान भी चलाए थे। लेकिन मतदाताओं को ये असमंजस रहा कि उन्होंने लोकसभा का वोट दिया और अब उनका नाम नहीं है। ज्यादातर मतदाताओं को ये जानकारी ही नहीं थी कि निकायों के चुनाव की मतदाता सूची अलग से तैयार होती है।
टिप्पणियाँ