यूसीसी से किसी को डरने की जरूरत नहीं : भगत सिंह कोश्यारी
बरेली: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) संविधान की मूल भावना के अनुरूप है। संविधान समानता की बात करता है। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होगा, इससे डरने या घबराने की जरूरत नहीं,इससे देश को नई दिशा मिलेगी। बरेली में सर्किट हाउस पहुंचे कोश्यारी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग और प्रदेश सरकार की विकासपरक योजनाओं से उत्तराखंड आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।
होम स्टे योजना, केदारनाथ और मानस खंड कॉरिडोर से देवभूमि में पर्यटन सुगम होगा। विभिन्न धार्मिक स्थलों तक आवागमन सुचारु होने से राजस्व बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि त्यागपत्र देने के बाद वह भी उत्तराखंड में पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, प्रकृति संरक्षण, जडी-बूटी उत्पादन और कुरीतियों को दूर करने की दिशा में लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पलायन थमा है,लोग स्वरोजगार से जुड़ रहे हैं।
अगले दस वर्षों में उत्तराखंड के आत्मनिर्भर बनने की उम्मीद है। जातिगत भेदभाव दूर करने के लिए वे समरसता अभियान चला रहे हैं। शहरों में छुआछूत खत्म हो गई है, पर गांवों में कहीं-कहीं अब भी यह कुरीति जीवित है। पीएम ने भी कहा है अगला दशक उत्तराखंड का है। इस दौरान उनके साथ परिजन आदेश पांडेय, विहान पांडेय व अन्य लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ