यति नरसिंहानंद को पुलिस ने लिया हिरासत में , संभल मुद्दे पर करने वाले थे वार्ता
मुरादाबाद: गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती को मुरादाबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कुछ देर वार्ता के बाद उन्हें वापस गाजियाबाद भेज दिया गया। स्वामी नरसिंहानंद संभल के हरिहर मंदिर मुद्दे पर मुरादाबाद में पत्रकार वार्ता करने वाले थे।
मुरादाबाद पहुंचने से पहले ही उन्हें पुलिस ने बॉर्डर पर रोक लिया। मझोला तथा पाकबड़ा थाने की टीम ने एसपी सिटी कुमार रणवीर की मौजूदगी में उन्हें हिरासत में ले लिया। स्वामी को प्रेस वार्ता करने की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें बिना किसी बयान दिए गाजियाबाद लौटा दिया गया।
टिप्पणियाँ