संगम एक्सप्रेस की बोगियां पर किसान यूनियन ने कब्जा जमाया, हंगामा

 


अलीगढ़: प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। इसको लेकर ट्रेनों में यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है। इस क्रम में बुधवार देर रात प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस ट्रेन में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट से जुड़े कार्यकर्ताओं ने ट्रेन में सवार होने के लिए जमकर हंगामा काटा। इतना ही नहीं उन्होंने ट्रेन के दरवाजे तक बंद कर दिए। इससे ट्रेन में बैठने वाले यात्री उसमें सवार नहीं हो सके। इस बीच ट्रेन गंतव्य को रवाना हो गई। रेलवे के अधिकारी यात्रा करने से वंचित रहे यात्रियों को समझाने .बुझाने में देर रात तक जुटे रहे। प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन में पहले से बैठे यात्रियों ने दरवाजे बंद कर लिए।

रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ता इससे गुस्सा गए। उन्होंने पहले नारेबाजी करते हुए हंगामा काटा और बाद में ट्रेन की एसी कोच समेत कुछ बोगियां पर कब्जा जमा लिया और उनमें जबरन सवार हो गए। चूंकि ट्रेन में पहले से ही भीड़ थी, ऐसे में उन्होंने ट्रेन के दरवाजे भी बंद कर दिए। जिससे पहले से ही रिजर्वेशन कराकर यात्रा करने वाले तमाम यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए प्रयास करते रहे, परंतु अंदर से सारे दरवाजे बंद कर लिए गए थे। यात्रियों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया । जब दरवाजा काफी देर तक नहीं खोले गए तो उन्होंने जीआरपी व आरपीएफ को भी सूचना दी ।

मौके पर पहुंचे जवानों ने काफी देर तक प्रयास किया परंतु दरवाजे नहीं खुल सके। भीड़ और किसानों के हंगामा के चलते ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। आरपीएफ और जीआरपी के अलावा रेलवे के अधिकारी और यात्रियों को समझने में जुटे रहे। रात करीब 11ः 45 बजे ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया। इसके बाद ट्रेन में सवार होने से वंचित रह गए यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हालांकि रेलवे अफसर उन्हें दूसरी किसी ट्रेन में बैठने को लेकर उन्हें समझाने में जुटे रहे। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर अमित कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले को लेकर प्रयागराज जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में काफी भीड़ है।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन में चढ़ने के साथ ही दरवाजे बंद कर लिए थे। जिससे कुछ यात्री ट्रेन में सवार होने से रह गए। इन्हें दूसरी ट्रेनों से भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है। ट्रेन में थर्ड एसी में कंफर्म रिजर्वेशन कराया था। परिवार और दोस्तों के साथ प्रयागराज जाना था, लेकिन किसानों ने जबरन ट्रेन पर कब्जा जमा लिया। जिससे वह ट्रेन में सवार नहीं हो सके। उनके साथ अभद्रता भी की गई। जीआरपी, आरपीएफ ने भी उनकी कोई मदद नहीं की। उल्टा अधिकारी उनको ही समझाते रहे।
. अंशु गुप्ता, सासनीगेट

ट्रेन में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जबरन कब्जा कर लिया था। वे गाली गलौज कर रहे थे। जिनके आगे जीआरपी आरपीएफ और रेलवे अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे थे। इससे उन्हें यात्रा से वंचित रहना पड़ गया है।
. मुकेश कुमार, खिरनी गेट

साभार: अमर उजाला

टिप्पणियाँ

Popular Post