विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी ने 10 टी0बी0 मरीज लिये गोद
देहरादून: टी.बी. उन्मूलन अभियान के तहत निःक्षय मित्र योजना के अंतर्गत सोमवार को उत्तराखण्ड की विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी जी द्वारा 10 टी.बी. मरीजों को गोद लिया गया। इस अवसर पर हंस फाउण्डेशन के सहयोग से टीबी मरीजों को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गयी, जिन्हें मा. अध्यक्ष महोदया द्वारा मरीजों को वितरित किया गया।
इस अवसर पर मा. अध्यक्ष जी ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा टीबी मुक्त उत्तराखण्ड बनाने को जो लक्ष्य तय किया गया है, उसे प्राप्त करने की दिशा में उत्तराखण्ड तेजी से आगे बढ़ रहा है। आशा है कि जनभागीदारी से शीघ्र ही उत्तराखण्ड को टी.बी. मुक्त बनाया जायेगा। इस अवसर पर हंस फाउंडेशन से श्रीमती पूनम किमोठी, जिला क्षयरोग नियंत्रण अधिकारी डॉ0 मनोज वर्मा उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ