उत्तरकाशी: होली को देखते हुए 2ः30 बजे अदा की जाएगी जुमे की नमाज

 


उत्तरकाशी: आगामी होली और रमजान की जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण जामा मस्जिद अल्पसंख्यक सेवा समिति ने जुमे के समय में परिर्वतन किया है। समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि 14 मार्च को जुमे की नमाज 2ः30 बजे अदा की जाएगी। इसको लेकर उन्होंने पुलिस के साथ भी बैठक की। ज़ामा मस्जिद अल्पसंख्यक सेवा समिति के अध्यक्ष इसतियाक अहमद ने बताया है कि होली और रमजान दोनों ही महत्वपूर्ण त्योहार हैं।

\यह दोनों 14 मार्च को एक ही दिन मनाए जाएंगे। इसलिए समिति ने निर्णय लिया कि आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए जुमे की नमाम का समय बदला गया है। क्योंकि होली दिन में मनाई जाती है, वहीं यह दिन में करीब दो से तीन बजे तक इसका आयोजन का समापन किया जाता है। इसलिए निर्णय लिया गया कि रमजान के जुमे की नमाज को दोपहर ढाई बजे अदा की जाएगी। वहीं उससे पहले मुस्लिम समुदाय के लोग हिन्दू लोगों के साथ होली का त्योहार मनाकर सौहार्द का संदेश देंगे। इस मौके पर हलीम बेग ,इसतियाक अहमद, अकरम बेग, हाजी इरशाद कुरैशी, नसीर खान, वसीम अहमद, नासिर शेख, आज़म बेग आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ