अजब-गज़ब: 8 साल का बच्चा,सिर्फ झंडा देख कर बता देता है 195 देशों के नाम

 


मुंबई: वसई गांव में रहने वाले 8 साल के इलोन क्रास्टो की इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने अपनी असाधारण याददाश्त से सबको हैरान कर दिया है। उनका दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज चलता है। इतनी कम उम्र में वह दुनिया के सभी 195 देशों के झंडे और उनके नाम बिना किसी परेशानी के याद कर सकता है। आमतौर पर इतने देशों के झंडे पहचानना और नाम याद रखना बड़े लोगों के लिए भी मुश्किल होता है। लेकिन इलोन ने अपनी तेज दिमागी क्षमता से यह कारनामा कर दिखाया।

इलोन के माता-पिता ने बताया कि वह बचपन से ही अपनी उम्र के बच्चों से ज्यादा तेज था। उन्होंने कहा, ‘उसकी याददाश्त और सीखने की क्षमता गजब की है। खाली समय में वह ड्राइंग और पजल सॉल्व करना पसंद करता है’। उसके पिता ने आगे बताया कि उसे झंडों में रुचि थी, इसलिए उन्होंने उसे प्रोत्साहित किया। वे अन्य माता-पिता को भी सलाह देते हैं कि वे अपने बच्चों की रुचियों और छिपी प्रतिभा को पहचानें और उन्हें बढ़ावा दें।

इलोन के माता-पिता ने बताया कि उसकी रुचि अलग-अलग देशों के झंडों को देखने और पहचानने में तब बढ़ी जब वह टीवी देखता था। इसके बाद उन्होंने हर दिन उसे 7 देशों के झंडे और उनके रंग याद कराए। साथ ही, इलोन को झंडे बनाने और रंग भरने की भी प्रैक्टिस कराई। सिर्फ एक महीने के भीतर उसने पूरे 195 देशों के झंडों के रंग, आकार और नाम याद कर लिए। इलोन की इस अद्भुत उपलब्धि ने उसे एक अलग पहचान दिला दी है। हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है। इलोन के माता-पिता का कहना है कि आने वाले दिनों उनके बच्चे में और भी कई प्रतिभा दिखेगी। वो चाहते हैं कि उनके बच्चे की जहां भी रुचि हो वो उसी में नाम कमाए।

साभार: न्यूज़ 18

टिप्पणियाँ