अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में खेली जाएगी होली,प्रशासन ने लिया फैसला
नई दिल्ली: अलीगढ़ की मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मनाने पर रोक लगाए जाने के बाद बवाल मच गया था। अब यूनिवर्सिटी ने इस फैसले से रोक हटा दी है। यूनिवर्सिटी विरोध देखने के बाद बैकफुट पर आई है। एएमयू प्रशासन ने यूनिवर्सिटी के एनआरएससी हॉल में होली खेलने की इजाजत दी है।
हॉल के प्रोवोस्ट प्रो बी बी सिंह का कहना है कि जिन छात्रों को होली खेलनी है वो 13 और 14 मार्च को यहां आकर होली खेल सकते है।प्रोफेसर सिंह का कहना है कि होली के लिए दो दिन तक ये हाल छात्रों के लिए उपलब्ध होगा। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही एनआरएससी हॉल में होली खेलने के लिए छात्रों ने अनुमति मांगी थी। मगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
टिप्पणियाँ