सड़क पर मौत का तांडव: बस की टक्कर से 6 की मौत, दर्जनों घायल

 


बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गोंडा-बहराइच मार्ग पर स्थित खूंटेहना चौकी के पास काटिलिया गांव के पास एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रशासन की ओर से अभी तक मृतकों की पहचान की पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और बस चालक की तलाश जारी है।यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के खतरों को उजागर करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।

टिप्पणियाँ