सिम्हाचलम मंदिर हादसा: श्रद्धालुओं पर गिरी दीवार, 7 की दर्दनाक मौत

 


विशाखापत्तनम : आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के प्रसिद्ध श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर, सिम्हाचलम में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। मंदिर परिसर में स्थित दीवार गिरने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसे के समय श्रद्धालु टिकट खरीदने के लिए कतार में खड़े थे।

राज्य सरकार द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब सिम्हागिरि बस स्टैंड से घाट रोड की ओर एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास श्रद्धालु टिकट ले रहे थे। तभी अचानक पास की मिट्टी धंसने से एक दीवार गिर पड़ी, जिससे कई लोग मलबे में दब गए।

राज्य की गृह मंत्री वी. अनीता ने मीडिया को बताया कि इलाके में रात भर तेज हवाएं और भारी बारिश हुई थी, जिसके कारण जमीन कमजोर हो गई और दीवार गिर गई। उन्होंने कहा, “घटना के समय मैं मंदिर में ही मौजूद थी। जैसे ही मुझे खबर मिली, मैं तुरंत घटनास्थल पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।”

घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी रहीं। एसडीआरएफ कर्मियों के अनुसार, मलबे में फंसे आठ लोगों में से सात के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है।

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “सिम्हाचलम में सात श्रद्धालुओं की मौत से अत्यंत दुखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सहायता और हालात पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।”तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी इस घटना पर शोक जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दीवार की संरचना में कोई कमी थी या प्राकृतिक कारणों से यह हादसा हुआ।

टिप्पणियाँ