मसूरी में बड़ा हादसा: पर्यटकों की कार 80 मीटर गहरी खाई में गिरी, 5 घायल
देहरादून : उत्तराखंड के टिहरी जिले के नैनबाग क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब दिल्ली से मसूरी कैंपटी फॉल घूमने जा रहे पर्यटकों की कार अचानक गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना सोमवार दोपहर लगभग 12:30 बजे की है। दिल्ली नंबर की कार (DL 10 C 7457) जब ख्यार्सी से लगभग 200 मीटर आगे बढ़ी, तो अचानक नियंत्रण बिगड़ने से लगभग 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार के गिरते ही चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
घटना की सूचना मिलते ही कैंपटी थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर उप-जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया।
घायलों की पहचान निम्न रूप से हुई है:
पार्थ सिंह, पुत्र कुलविंदर सिंह, डालमीन रोड, उत्तम नगर, नई दिल्ली
आकाश सिंह, पुत्र विरेश सिंह, सूरत, गुजरात
सुभाष, पुत्र राघवेंद्र महतो, हरिजन कॉलोनी, उत्तम नगर, नई दिल्ली
बिट्टू कुमार सिंह, पुत्र कैलाश, गोपालगंज, बिहार
विकास शर्मा, पुत्र रमेश चंद्र शर्मा, मोहल्ला सराय किशन चंद, थाना दिवई, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
इनमें से एक युवक को सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सुरक्षा में लापरवाही का आरोप
कैंपटी थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि यदि घटना स्थल पर पैराफिट या क्रैश बैरियर होता, तो शायद यह हादसा टल सकता था। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD) की लापरवाही को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि ऐसी खतरनाक सड़कों पर सुरक्षा उपायों की सख्त जरूरत है।
स्थानीय लोगों की मदद सराहनीय
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। पुलिस और लोगों की तत्परता से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे एक बड़ा हादसा और गंभीर रूप ले सकता था, टल गया।
टिप्पणियाँ