मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
देहरादून : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे भारतीय संविधान के शिल्पकार थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों ने समाज में व्यापक परिवर्तन लाया। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज के वंचित और शोषित वर्गों के अधिकारों एवं उनके उत्थान के लिए समर्पित कर दिया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि यह दिन हमें डॉ. अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे सामाजिक समानता, न्याय और समरसता की भावना को जीवन में उतारें तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
टिप्पणियाँ